- -चैयरमैन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बसपा नेता को सपा नगर अध्यक्ष ने दी थी जानमाल की धमकी
- -नगर पंचायत गोला से चेयरमैन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें है बसपा नेता पीर मोहम्मद
गोला, गोरखपुर। नगर पंचायत गोला से चेयरमैन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बसपा नेता को गाली व जान-माल की धमकी देने के मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गोला पुलिस ने सपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष सरोज आलम हाशमी उर्फ मुन्ना हाशमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली।
जानकारी के मुताबिक, उपनगर गोला के वार्ड नंबर-9 निवासी पीर मोहम्मद राइन पुत्र नवी राइन
बसपा के नगर सचिव हैं। और नगर पंचायत गोला से चेयरमैन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं। बसपा नेता ने बताया कि चुनावी जनसम्पर्क अभियान के दौरान ही 21 जूलाई को उनके एक शुभचिंतक ने उनका व अपना फोटो शेयर करके फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिससे कुपित होकर उससे रंजिश रखने वाले सपा के नि नगर अध्यक्ष सरोज आलम उर्फ मुन्ना हाशमी ने पहले फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पड़ी किया और उसके कुछ देर बाद ही मोबाइल पर फोन करके गाली व जानमाल की धमकी दे दिया। इसकी उलाहना देने पर धमकाया कि तुम्हारा ऐसा हाल कर दूंगा चुनाव लड़ना भूल जाओगे। पीड़ित बसपा नेता ने मामले की पुलिस से शिकायत किया। लेकिन दो-तीन बाद भी कोई कार्रवाई नही होने के बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत किया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गोला पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष सरोज आलम उर्फ मुन्ना हाशमी के खिलाफ धारा 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही।