अमेठी। सहायक श्रमायुक्त गोविन्द यादव ने बताया कि श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए साचीज के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना का अपेक्षित लाभ पंजीकृत कामगारों को नहीं प्राप्त हो पा रहा है जिसका मुख्य कारण निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड न होना है। इस हेतु 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय लखनऊ से जनपदवार आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पात्र श्रमिकों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद अमेठी में कुल 29579 पात्र ओ0बी0सी0 श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर समस्त सी0एस0सी0 एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटेदारों एवं आरोग्य मित्र आदि के माध्यम से योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने अवगत कराया कि श्रमिक आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड व मोबाइल साथ ले जाये। श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनने के बाद 5 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। जनपद में पंजीकृत 108837 श्रमिकों में से बोर्ड कार्यालय से 29579 श्रमिकों का डाटा गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु भेजा गया है। श्रमिकों की सूची सी0एस0सी0 मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों, पंचायतीराज विभाग के माध्यम से सी0एस0सी0, बी0एल0ई0 आरोग्य मित्र, ग्राम प्रधानों, राशन वितरण कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों का सूची में नाम है वे अपने गॉव/नगर के नजदीकी जनसेवा केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड व मोबाइल के साथ जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।
