अमेठी । महीने के पहले शनिवार को तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की फरियादें सुनीं। पुलिस व राजस्व के सर्वाधिक मामले छाये रहे। एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में विभागीय अधिकारियों के साथ एडीएम अमेठी मौजूद रहे और लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 56 मामले सामने आये। जिनमें राजस्व विभाग के 10, पुलिस के 25, विकास विभाग के 15 एवं अन्य 5 शिकायतें शामिल हैं। लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।