जनता व पुलिस के बीच कार्यशैली की जांच करने बुलेट पर सवार हेलमेट लगाकर अपने सर्किल क्षेत्र में रात्रि दौरा करते पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह
खजनी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त व पब्लिक पुलिस के बीच सुरक्षा को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह बिना किसी सुरक्षा के बुलेट पर बैठकर क्षेत्र में शनिवार रात्रि निरीक्षण करने निकल पड़े।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हेलमेट पहन रखा था जिसकी वजह से कोई क्षेत्राधिकारी को पहचान नहीं पाया।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस मौके पर पूरे खजनी कस्बे के आसपास गावों में भ्रमण किया।पुलिस और जनता के बीच की कमियों को चिन्हित किया है।इसे दूर करने के लिए जल्द ही एक बैठक कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे।गावों में महिलाओं की सुरक्षा और कस्बे में ट्रैफिक का हाल हमेशा से सवालों के घेरे में रहता है।इसे भी दूर करने का प्रयास करेंगे। पुलिस चेकिंग की स्थिति जानने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने खजनी,उनवल होते हुए सिकरीगंज पहुंचे।जहां उन्होंने पुलिस कार्यशैली की हकीकत जानी।उसके बाद वह बिना थाने में प्रवेश किए खजनी अपने निवास स्थान के लिए रवाना हो गए।इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनता की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अपने सर्किल क्षेत्र का गोपनीय तरीके से आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे।