सबकी मनोकामना पूर्ण करती माँ जम्बू द्विप भगवती – बृजनाथ तिवारी

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  गोला बाजार गोरखपुर 13 अक्टूबर।गोला तहसील  क्षेत्र  के ग्रामसेमरी में स्थित प्राचीन जम्बू द्विप माता का मंदिर आदि काल से लोगों के आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है ।वैसे तो मंदिर पर रोज श्रद्धालु की भीड़ रहती है। लेकिन नवरात्रि के दिनों में यहां मेले का रुप ले लेती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भक्त सच्चे मन से उनके दरबार में आता है उनका मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। यह मंदिर  गोला रामजानकी मार्ग से हाटा बडगो मार्ग पर स्थित  लगभग 3 किमी उत्तर सेमरी गांव में स्थित है । माता के दरबार में आसपास के लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार  कराने के लिए आते हैं।  यहां आने जाने वाले भक्तों का कहना है कि जो सच्चे मन से माता के दरबार में आता है उनकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। भक्तों की आस्था को देखते हुए सरकार ने मेन रोड से मंदिर तक इन्टर लाकिग रोड का निर्माण करवाया है ।ताकि भक्तों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो माता के बारे में यहां के बुजुर्ग अनेक प्रकार की कहानियां बताते हैं   गाँव के लोगों का कहना है कि जम्बू द्वीप भगवती का मन्दिर गोरखपुर  के उत्तर बुढियाबारी गाँव मे भी स्थित  है।आज से  करीब सैकड़ों वर्ष पहले   पूर्वज इस गाँव  मे आकर वस गये और गांव  में माताजी  को स्थापित कर पूजा अर्चना करने लगे।भक्तों के सहयोग  से यहाँ हर साल श्रीमद भागवत कथा का पाठ होता  है।लोगों ने आस्था व विश्वास के साथ  माता की पुजा अर्चना शुरू कर दिये।लोगों की मनोकामना पूर्ण होने लगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *