नगर पंचायत गोला सभागार में बोर्ड के बैठक का हुआ आयोजन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

– विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख का प्रस्ताव हुआ पारित

गोलाबाजार  गोरखपुर 13 अक्टूबर।नगर पंचायत गोला सभागार में मंगलवार को बोर्ड के बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक में  विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख  का प्रस्ताव पारित हुआ।प्राप्त बिबरण के अनुसार   बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के विस्तार होने के पश्चात विकास कार्यों में नगर पंचायत क्षेत्र के विस्तारित गावों में  एलईडी लाइट तथा उपनगर के चन्द चौराहे पर 50 फुट की हाईमास्ट लाइट एवं बड़ा स्क्रीन का एलईडी वेवरी चौराहे से और चंद चौराहे से होते हुए रानीपुर तक पोल के साथ एल ई डी लाइट  लगेंगे और नगर पंचायत की अंदर आने वाले चौराहों पर स्टील डस्टबिन भी लगाए जाएंगे एवं मां सरयू के पक्का घाट रविदास मंदिर से सत्यदेव गुप्ता के मकान तक सीसी रोड नाली का निर्माण और डिवाइडर पर स्टील ग्रील सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का स्थापना और गांव में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति और सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ।बोर्ड की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश श्रीवास्तव रणजीत सिंह सभासद  शत्रुघ्न कसौधन अशोक कुमार वर्मा राम शब्द भारती रामकिंकर जायसवाल इमरान अंसारी  राम शब्द निषाद दीपक जायसवाल भिखारी निषाद ड़ा मंशा गुप्ता  राजकुमार गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *