ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य मे अनियमितता का लगाया आरोप

गोरखपुर

 

क्रासर : विकास खण्ड बेलघाट के छितौना का मामला, पोखरे खुदाई कार्य चकरोड कार्य मे मिलीभगत से पैसे का भी किया गबन

बेलघाट खजनी
विकास खण्ड बेलघाट के ग्राम पंचायत छितौना में ग्रामीणों ने ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान पर मनरेगा कार्य मे अनियमितता बरतने और पैसों का गबन का आरोप लगाया है। जिसमे उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग किया है।
विकास खण्ड बेलघाट के ग्राम पंचायत छितौना निवासी अनिल सिंह, रामप्रताप सिंह, राजेश प्रसाद, रामू, सतेंद्र, रामसरन, योगेंद्र, रामजीत, शिवानन्द, प्रमोद सिंह, सहित आदि लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा द्वारा गांव के शिव मंदिर से तिवारी बाबा के घर तक चक रोड पर मिट्टी कार्य कराया गया है। तथा मनरेगा योजना के तहत पीरडवा पोखरे की खुदाई कार्य मे ग्राम प्रधान द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तथा विकास खण्ड बेलघाट मनरेगा जेई की मिली भगत से मनरेगा द्वारा न ही खुदाई कार्य किया गया न ही कोई मजदूर लगाया गया। और न ही चक रोड पर कोई मिट्टी कार्य हुआ है। ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, व मनरेगा जेई ने मिली भगत से मनरेगा के दुरूपयोग कर फर्जी मास्टर रोल लगाकर वित्तीय लेन देन में गड़बड़ी की गयी है। जिसकी जांच कर कार्यवाई की जानी चाहिए।
इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी बेलघाट दिवाकर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत छितौना के ग्रामीणों की शिकायत पोखरे, सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच शुरू करा दिया हुँ। जांचोपरांत यदि अनियमितता पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाई और रिकवरी करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *