दरवाजे पर चढ़कर मारपीट के दौरान एक पक्ष ने किया हवाई फायरिंग
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर , बस्ती मण्डल
बांसगांव – गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार में बुधवार की सुबह पूर्व प्रधान बालेन्दु प्रसाद ओझा के दरवाजे पर गांव के ही आधा दर्जन लोग पुरानी रंजिश में मारपीट हो गयी इसी दौरान पूर्व प्रधान के पुत्र ने पिता के लाइसेंसी असलहे से छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग दी ।गगहा पुलिस ने सुगंन्धा देवी के शिकायती पत्र पर राहुल ओझा के खिलाफ 323, 504, 506, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
असवनपार निवासी पूर्व प्रधान बालेन्दु ओझा को तीन दिन पूर्व गांव का ही पवन ओझा बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा होकर पूर्व प्रधान बालेन्दु ओझा को गाली दे रहा था उसी बात को लेकर बुधवार को सुबह करीब छह बजे पवन से राहुल ने पूछा की मेरे पिता को क्यों गाली दिये है इसी बात को लेकर पवन राहुल से उलझ गया पूर्व प्रधान बालेन्दु ओझा ने डाट डपट कर दोनों को हटा कर विवाद को समाप्त करा दिया।.लेकिन कुछ देर बाद पवन अपने भाई के साथ आधा दर्जन लोगों के साथ एकजुट होकर आया और गाली गुप्ता देते हुए फायर कर दिया अपनी बचाव में बालेन्दु ओझा के बेटे ने अपने पिता की सुरक्षा के लिए हवाई फायर कर दिया.वही सुगंन्धा की तहरीर पर गगहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।