ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र यादव
गोरखपुर। खजनी तहसील अंतर्गत विकासखंड खजनी ग्राम सभा गड़ैना ग्राम प्रधान ज्वाला यादव के नेतृत्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोरोना महामारी के वैसिनेसन का कैंप लगा जिसमें लगभग 100लोग ग्रामीण को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया जिसमें डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी डॉ आर डी यादव, रेनू यादव मालती प्रजापति मिथिलेश राय चंदा देवी प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित रहे और वैक्सीन का कार्य किया। ग्राम प्रधान ज्वाला यादव के साथ सेक्रेटरी रामेश्वरम यादव गांव में घूम कर गांव के लोगों को वैक्सिंग लगवाने, शुद्ध जल पीने, साफ सफाई के साथ रहने मास्क पहनने आदि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पर गुलाब, विनय ,गणेश ,नंदलाल ,बृजभान, राम दुलारे उदय भान कपिल देव राजधानी, राजनाथ आदि ग्रामीण के लोग उपस्थित। इस दौरान वैक्सीन कराकर निकले व्यक्ति चंद्रभान, रामबदन, ज्वाला यादव से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का सराहनीय क़दम है और वैसिनेसन के बाद कोरोना महामारी का कुछ डर खत्म हो जाएगा