बांसगाव क्षेत्र का युवक फर्जी पासपोर्ट पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता -नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

फर्जी तरीके से पासपोर्ट बना थाईलैंड जाते समय एमरिगेशन पुलिस ने दबोचा

बांसगांव थाने क्षेत्र के दीपक यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम लेंडुआबारी जिला गोरखपुर ने अपना वास्तविक पासपोर्ट बनवाकर रोजी रोटी (कमाने) हेतु थाईलैंड (बैंकॉक) दो माह के टूरिस्ट वीजा गया था।
किसी कारण वश थाईलैंड सरकार ने उस पासपोर्ट को 10 साल के लिए प्रतिबंधित निरस्त कर दिया था। उस पासपोर्ट पर वह दुबारा थाईलैंड दस साल तक नहीं जा सकता था उसे बैंकॉक जाने के लिए नए पासपोर्ट की आवस्यकता थी। फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए एक दलाल *विधियानी के विरेंद्र कुमार पुत्र लालजी* थाना कोतवाली खलीलाबाद जो तीस हजार रूपए में बनाया था,तमाम लोगों को अपने माध्यम से विदेश भेज चुका है।

कोतवाल सर्वेश कुमार राय ने बताया कि स्थानीय थाना पर फर्जी पासपोर्ट बेरी फिकेशन के मामले में पूर्व में ही मुकदमा दर्ज किया गया था, उसके बाद लुक आउट नोटिस भी जारी हुआ था। कोलकाता एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना के बाद *आरोपित शिवकुमार पुत्र उत्तम प्रसाद* निवासी गुलाम मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर वास्तविक नाम *दीपक यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम लेडुआबरी थाना बांसगाव जिला गोरखपुर* को थाना एन एस सी बी आई एयरपोर्ट जिला नार्थ 24 परगना कोलकाता 52 पश्चिम बंगाल के फ्लाइट से थाईलैंड जाते समय गिरफ्तार किया गया। इस पासपोर्ट से आरोपी ने दो तीन बार थाईलैंड की यात्रा भी की थी, इस बार दिनांक 17अगस्त को वह कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकाक के लिए फ्लाइट पकड़ने गया था।
तभी कोलकाता एयरपोर्ट पर एमरिगेशन वालो ने पकड़ लिया, कोतवाल ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *