कातिल ने माना जुर्म, कहा ‘शंकर ने 1000 रूपये लिए थे उधार,बार बार मांगने पर नहीं देता था इसलिए कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

कातिल ने माना जुर्म, कहा ‘शंकर ने 1000 रूपये लिए थे उधार,बार बार मांगने पर नहीं देता था इसलिए कर दी हत्या

तहसील संवाददाता -नरसिंह यादव ,बांसगांव ,गोरखपुर

कत्ल करने के बाद प्रेमिका के असल प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या में फंसाना चाहता आरोपी

थाना क्षेत्र के बांसपार सीवान में शुक्रवार रात हुई गजपुर के चौबे टोला निवासी शंकर निषाद(58) हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शंकर की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया। आरोपी की पहचान गगहा थाना क्षेत्र के भाटपार निवासी राजू हरिजन (27) के रूप में हुई है।

बांसपार गजपुर सीवान में शनिवार सुबह को शंकर निषाद का खून से लथपथ शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से शंकर की गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई थी। शंकर की पत्नी जनक दुलारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया ‌‌था। हालांकि पूछताछ के दौरान शंकर के परिजनों ने बताया था कि शुक्रवार रात लगभग 12 बजे भाटपार निवासी राजू हरिजन ने घर आकर बताया था की सीयर चौराहे पर शंकर को एक युवक मार पीट रहा था। राजू नशे में था इसलिए परिजनों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने जब राजू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए एक भट्टे पर काम करने वाले एक युवक गोपी को शंकर की हत्या करने में फंसाने की कोशिश की और पुलिस को गजपुर के बहेला टोला से हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कराया।

पुलिस ने जब राजू पर सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजू ने बताया कि घटना की रात शंकर और वह एक साथ शराब पी रहे थे। बातों बातों में राजू ने जब अपने पुराने ₹1000 शंकर से मांगे तो उसने कहा कि नहीं दूंगा जो करना है कर लो। इसी बात से खफा होकर राजू घर जाकर धारदार चाकू लेकर आया और शंकर को और शराब पिलाने का लालच देकर बांसपार सीवान की ओर ले गया जहां पहुंचते ही उसने पीछे से शंकर के गले को रेत दिया। राजू ने यह भी कबुला की एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली युवती नेहा के प्रेमी गोपी को रास्ते से हटाने के लिए उसने शुरू में उस पर शंकर का हत्या का झुठा आरोप लगाया था।

” आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म खुद स्वीकार कर लिया है। ₹1000 की उधारी ना देने के कारण उसने शंकर की हत्या की बात कबूली है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद किया गया है। फॉरेंसिक जांच से उन पर शंकर के खून के सैंपल मिले हैं।”

अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *