चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई गावों में कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के सोलहाबारी जंगल रसूलपुर न. 2 और राजधानी, ढड़बनवा आदि कई जगहों पर कच्ची शराब बनाकर बिक्री की जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस को है क्योंकि यह बात कच्ची शराब कारोबारी का कहना है की साहब को हम लोग महीना देते हैं तब हम धंधा करते हैं । जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।शराब माफिया दिनदहाड़े अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं भोली भाली जनता भले ही समझती रहे की पुलिस कुछ नहीं जानती पर पुलिस तो पुलिस है ।बिना उसके एक पत्ता तक हिल नहीं सकता आखिर कब तक कच्ची शराब का कारोबार चलता रहेगा ।पुलिसिया संरक्षण में कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले से चलाना यह बहुत बड़ा ही सवाल है। खैर कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग छापामारी कर अपनी खानापूर्ति कर पीठ थपथपाने लगेगी।
