तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
बाबा शक्ति सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गगहा स्थित पड़ाव के मैदान में गौरी बाजार व नकयील के बीच खेला गया टास जीतकर ग़ौरी बाजार ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया दस ओभर के मैच में नकयील की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 126 रन बनाए जबाब में गौरी बाजार की टीम ने 7 विकेट पर 84 रन ही बना सकी इस उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी खेल प्रेमी रनवीर सिंह उर्फ हलचल सिंह ने शर्त रखी थी जो खिलाड़ी लगातार तीन छक्के लगाऐगा उसे पांच हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा गौरी बाजार के खिलाड़ी आदित्य यादव ने सभी दर्शकों का मन मोहते हुए लगातार तीन छक्के मारकर पुरस्कार जीत लिया। मैच के विशिष्ठ अतिथि ब्लूमिग फ्लावर एकेडमी डेमुसा के प्रबन्धक रविन्द्र प्रजापति थे एम्पायर धर्मेंद्र कश्यप व सोनू चौधरी कमेन्टटेटर अनूप गौड़ प्रदुम्न कनौजिया थे। आयोजक समिति अध्यक्ष विशाल सिंह उर्फ कल्लू सिंह के सहयोगी अमित सिंह सचिन सिंह मन्टू हरिओम शतीश रहे लगातार चार वर्षों से चली आ रही प्रतियोगिता का फाईनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा ।