जल चौपाल में जल को बचाने पर जोर दिया गया
अमेठी।
रविवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से ग्राम पंचायत गंगौली में एनवाईवी सुमित्रा देवी के संयोजन में जल चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ग्रामीणों और युवाओं को जल संचयन के लिए जागरूक किया गया।
अवकाश प्राप्त हो सूबेदार रामफल ने कहा कि जल का संचय करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। अगर हम लोग सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें जल के लिए यह तो करना पड़ेगा।
संजय कुमार कोरी ने कहा कि गांव में महिलाएं और तमाम लोग एक गिलास पानी के लिए समरसेबल चलाकर कई बाल्टी पानी खराब करते हैं। हम लोगों को जल के प्रति सचेत की आवश्यकता है।
शिक्षक रामचंद्र ने कहा कि पानी का महत्व लोगों को जेठ के महीने में ही अधिक समझने में आता है। जब कहीं हम रास्ते में जाते हैं तो,धूप व अधिक गर्मी होने के कारण हमें प्यास से अधिक लगती हैं। अगर हमें पानी ना मिला तो हम व्याकुल हो जाते हैं । इसलिए हमें पानी का संचयन करने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में लोगों को जल शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईवी ललित कुमार ने किया। इस अवसर पर डा नन्हे लाल, राजकुमार,किशन गौतम, किशुन पाल ,बेचू, रामटहल,रीता आदि मौजूद रहे।
उधर संग्रामपुर के बदलापुर व भौसिंहपुर में नुक्कड़ नाटक ग्रामीणों को जल संचय को जागरूक किया गया।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सीमा यादव, सरिता सिंह, रमा महिला की अध्यक्षता में संकल्प सेवा संस्थान के युवा मौजूद रहे।
बहादुरपुर में युवा परिषद् अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दीपशिखा, व रोली सिंह की उपस्थिति में जल चौपाल का आयोजन किया गया।व शपथ दिलाई गई।