स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

अमेठी उत्तर प्रदेश

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जनपद के समस्त विद्यालयों में दिखाया गया सजीव प्रसारण।

अमेठी । विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिंधियावां के प्रांगण से स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक अमेठी श्रीमती महाराजी प्रजापति, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इससे पूर्व लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विद्यालयों में मा. जनप्रतिनिधियों, अध्यापकों, बच्चों एवं अभिभावकों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालयों में कराना है, सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। तत्पश्चात बेसिक शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमेठी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी अध्यापकों व अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करें कि वे अपने बच्चों का नामांकन कराये तथा उन्हें स्कूल भेजें। एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सभी को शिक्षा मिले। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने आसपास साफ सफाई रखने एवं शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेंद्रु शेखर ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल 2023 तक व दस्तक अभियान 17 से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जा रहा है इस दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षण एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगीं साथ ही डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार के लक्षण युक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएंगीं। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान तथा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *