बस्ती/ यूपी… राम की काया धरने वाली शालिग्राम शिला नेपाल से अयोध्या ले जाई जा रही है, महज कुछ ही घण्टों में शालीग्राम की शिलाए बस्ती जनपद पार कर अयोध्या में प्रवेश करने वाली है. इस बीच अंतिम जनपद बस्ती की सड़कों पर आस्था का सैलाब देखने को उमड़ पड़ा, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ और भाजपा कार्यकर्ता उस शिला के दर्शन और स्वागत के लिए उमड़ पड़े जिनको तराशकर प्रभु श्रीराम की काया में परिवर्तित किया जाएगा.
विभिन्न स्थानों पर लोगों ने शिला के दर्शन कर फूल बरसाये. इस दौरान पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा.
बता दे कि शालीग्राम की दो शिलाओं को तराशकर श्रीराम लला और माता जानकी की मूर्ति बनाई जाएंगी जिन्हें मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.