पीड़िता ने लगाया विवेचक पर गम्भीर आरोप ,वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को पत्रक देकर लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

विवेचक द्वारा डाक्टरी नहीं कराए जाने का पीड़िता ने लगाया आरोप

गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा को तेवना निवासी कुलदीप शादी का झांसा देकर लड़की को लेकर गोरखपुर चला जाता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा उसके पढाई लिखाई का पूरा खर्च उठाता रहा। 4 माह पूर्व कुलदीप ने दुसरी लड़की से सगाई कर लिया इसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने सारी बातें अपनी मां से बतायी मां ने बालिग होने के बाद शादी करने का आश्वासन भी दिया लेकिन लड़के ने स्वीकार नहीं किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत गगहा थाने पर दी जहां पीड़िता ने आरोप लगाया कि गगहा पुलिस मामले का अल्पीकरण करते हुए 354,323,504,506 का मुकदमा दर्ज कर दो दिन बाद दुसरे पक्ष का भी 406,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले को लेन-देन की तरफ मोड़ दिया।उसके बाद विवेचक द्वारा पीड़िता से सुलह करने का दबाव बनाया जाने लगा पीड़िता ने सुलह करने से मना कर दिया तथा 161/164 का ब्यान दर्ज कराने के साथ ही अपनी डाक्टरी कराने की बात की तो विवेचक हिला हवाली करते हुए डेढ़ माह व्यतीत कर दिया।काफी प्रयास के बाद विवेचक द्वारा डेढ़ माह बाद 161/164 का ब्यान दर्ज कराया लेकिन लड़की की डाक्टरी पीड़िता द्वारा बार बार कहने के बाद भी विवेचक ने नहीं करायी डाक्टरी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता ने विवेचक पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई तथा सोमवार को ए डी जी कार्यालय पर पेश होकर विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही डाक्टरी कराए जाने की मांग करेगी।