सफाई कर्मचारी पर मारपीट करने व फाइल फाड़ कर फेंक देने का आरोप

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

एडीओ पंचायत ने गगहा थाने पर दी तहरीर

गगहा विकास खण्ड के एडीओ पंचायत और सफाईकर्मी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समय रहते विवाद का निस्तारण नहीं हुआ तो मामला और तूल पकड़ता जा रहा है ‌एक तरफ जहां सफाईकर्मी ने एडीओ पंचायत के खिलाफ गगहा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है । इसी प्रकरण में एडीपीआरओ गोरखपुर आशुतोष कुमार सिंह मंगलवार को गगहा ब्लॉक पहुंचकर दोनों पक्षों से जानकारी ली । जिसमें सफाईकर्मी धर्मेंद्र कुमार ने एडीओ पंचायत पर आरोप लगाया की पेरोल बनाने के नाम पर रुपया मांगते हैं, विरोध करने पर गाली देते हुए वेतन रोकने व निलम्बित कराने की धमकी देते है। वही दूसरी तरफ एडीओ पंचायत अखिलेश चंद का कहना है कि उक्त धर्मेन्द्र कुमार रोस्टर के अनुसार तय काम पर ज्यादतर समय अनुपस्थित रहता था । जब कभी ड्यूटी पर आया भी तो जांच के दौरान नशे में पाया गया । जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। उक्त सफाईकर्मी द्वारा मेरे उपर दवाब बनाने व नेतागिरी करने की वजह से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अभी यह सब मामला चल ही रहा था कि मंगलवार को एडीओ पंचायत गगहा अखिलेश चंद ने गगहा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे ब्लॉक से विभागीय कार्य करने के बाद गोरखपुर जाने के लिए गगहा चौराहे पर स्थित डॉ. राहुल श्रीवास्तव के क्लिनिक के सामने फोरलेन पर खडा होकर बस का इंतजार कर रहा था तभी गगहा ब्लॉक पर तैनात सफाईकर्मी धर्मेन्द्र कुमार और उसका एक साथी आकर मुझे पकड़ लिया और गाली गुप्ता देते हुए मुझे मारा पीटा तथा मेरे पास मौजूद फाइल फाड़ कर फेंक दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चला  गया ।  एडीओ पंचायत ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर देने के साथ ही इसकी लिखित तहरीर थाने पर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।