ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 7 अक्टूबर।
आगामी शारदीय नवरात्रि के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। कोई अवांछनीय हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।
यह बातें कोतवाल धर्मेंद्र कुमार नेगुरुवार को थाना परिसर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
आगे उन्होंने कहा कि किसी विवादित जमीन पर प्रतिमा स्थापित नहीं किया जायेगा। जुलूस के लिए जो मार्ग निर्धारित किए गए हैं उन्हीं मार्गों से होकर जुलूस निकलेगा। त्योहार में खलल पैदा करने वालों से निपटने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है। किसी भी व्यक्ति को कानून से खेलने की इजाजत नहीं है। किसी प्रकार का कोई भी विवादों हो तो हमें सूचित करें जिसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एसआई आलोक राय, रंजीत तिवारी जयराम यादव, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल, गौतम वर्मा, संदिप श्रीवास्तव, विवेक जायसवाल, टोनी वर्मा, अंशुमन जायसवाल, हर्ष कसौधन आदि लोग मौजूद थे।