संवाददाता- संजय श्रीवास्तव
गोरखपुर। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब की बिक्री व निष्कर्षण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिला की लक्ष्मीपुर खास में एक महिला जरीकेन में रखे अवैध कच्ची शराब की सप्लाई देने जा रही है मौके पर पहुंचे गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह कांस्टेबल अंकित पांडे कांस्टेबल उमेश प्रसाद महिला कांस्टेबल नीतू सरोज ने घेराबंदी करके महिला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक प्लास्टिक की जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मिला कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने स्वीकार किया कि यह शराब वह बेचने जा रही थी पूछताछ के दौरान महिला की पहचान कौशल्या पत्नी राजू लक्ष्मीपुर खास थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया