डीएम व एसपी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टीम-9, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

समाचार

टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाने के लिए निर्देश।

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ला

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने आज संयुक्त रूप से सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, प्रभारी टीकाकरण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया जाए। इसके साथ में जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, दवाएं, डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा राउंड, बिस्तार एवं चादर बदलने की व्यवस्था, हॉस्पिटल परिसर के अंदर एवं बाहर नियमित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेट में रह रहे लोगों से लगातार फीडबैक लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगातार फागिंग, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई आदि कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *