गांवो से मिला लेखपाल व सचिवों का नकारात्मक फीडबैक
संवाददाता- संजय, कुमार श्रीवस्तव, गोरखपुर
गोरखपुर – – जनपद में छोटी छोटी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए जिलाधिकारी विजयकिरण आनन्द ने शक्ति शुरू कर दी है। तहसील एंव ब्लाक स्तर लेखपाल व सचिवों को गाँव में जाने का रोस्टर तैयार किया गया था लेकिन ये कर्मचारी गांवो में नहीं जाते हैं। जब जिलाधिकारी द्वारा इसका जांच कराया गया तो ग्राम प्रधान व ग्रामवासीयों द्वारा यह बताया गया कि यह कर्मचारी गांव में कभी आते ही नहीं हैं।और अगर आते भी हैं तो हम लोगों की कही हुई बात भी नहीं सुनते। इन सभी कर्मचारियों की सुची तैयार करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने संम्बधित तहसीलों व जिला पंचायत राज अधिकारी को ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।