जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में पाइप पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण,
जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला ब्यूरो – फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर
बलरामपुर। पाइप पेयजल परियोजना के बनने से नगर क्षेत्र बलरामपुर की 96 हजार से अधिक की जनसंख्या होगी लाभान्वित
बलरामपुर।नगर पालिका में नए पाइप पेयजल परियोजना का कार्य प्रारंभ होने वाला है, जिससे शहरी क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवार को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से लाभान्वित होंगे।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा नई पाइप पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को सॉइल टेस्टिंग आदि का कार्य पूर्ण कराते हुए शीघ्र प्रारंभ कराए जाने का निर्देश दिया।पाइपलाइन बिछाने के कार्य का सर्वे शीघ्र पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया।नई पाइप पेयजल परियोजना में 600 किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। पेयजल परियोजना से बलरामपुर नगर पालिका की 96 हजार से अधिक की बड़ी आबादी एवं 16 हजार से अधिक परिवार को स्वच्छ जल की आपूर्ति से लाभान्वित किया जाएगा। पाइप पेयजल परियोजना का समस्त कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात नगर पालिका बलरामपुर पूर्ण रूप से पेयजल आपूर्ति से आच्छादित हो जाएगी।