200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का जिलाधिकारी व मा0 विधायक तिलोई ने किया उद्घाटन।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 07 अक्टूबर 2021, पूरे देश में पीएम केयर फंड द्वारा स्थापित कराए गए आक्सीजन जनरेशन प्लांट का आज मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी के 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में पीएम केयर द्वारा स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मा0 विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्लांट के शुभारंभ के अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेफरल चिकित्सालय में डॉक्टरों व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसी माह में जन सामान्य हेतु स्वास्थ्य सुविधाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 1000 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, साथ ही इसके माध्यम से 200 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में 7 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो गए हैं जिनमें जिला चिकित्सालय गौरीगंज में 2, जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में 2, एसीसी टिकरिया में 1, ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में 1 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज में एक ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो गए हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तिलोई श्रद्धा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *