ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बांसगांव गोरखपुर
माल्हनपार का प्रसिद्ध शिवाला मंदिर पर विगत सैकड़ों बरसों से हो रही रामलीला के क्रम में आज आदर्श रामलीला समिति माल्हनपार द्वारा रामलीला की झांकी , बाजार से होते हुए बैरी हवा गांव से शिव मंदिर तक गई।
रामलीला के आयोजक रेवती रमण जायसवाल ने बताया कि हम लोग सनातन धर्म की परंपरा के तहत रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकार और बाहर के कलाकारों के द्वारा राम की लीला का वास्तविक चित्रण प्रस्तुत किया जाता है और रावण वध के उपरांत भोज का भी आयोजन किया जाता है
झांकी में घनश्याम सैनी। चंदन सिंह, रामसूरत, मनोज सिंह हरकेश ,रामनाथ सहित तमाम लोग शामिल रहे।
