संवाददाता- राकेश कुमार त्रिपाठी, बांसगावं, गोरखपुर
आईएसआई एजेंट एवं दाऊद का आदमी बोल कर दे रहा है धमकी।
धुरियापार/ उरुवा/ गोरखपुर।
गोरखपुर के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य भाजपा वरिष्ठ नेता गौरी शंकर मिश्रा उर्फ डिंकू बाबा ग्राम व पोस्ट सिधवाना थाना बेलघाट गोरखपुर निवासी के मोबाइल फोन पर एक युवक द्वारा 12/09/2021 को 4:19 बजे कॉल आया जो अपने आप को आई एस आई एजेंट एवं दाऊद का आदमी बताते हुए बोला कि मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं। और तुम बड़का हिंदूवादी और भाजपा नेता हो वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हो गोरखपुर से तब मिश्रा ने कहा कि हां मैं ही बोल रहा हूं बोलो क्या बात है। फिर युवक ने बोला मुझे 10 लाख रुपया दे दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, जिस पर मिश्रा ने उस बात को वही इग्नोर कर दिया। पर शातिर अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आया उसने फिर 28/09/2021 को इंटरनेट नंबर +385(020)0 से रात में 11:10 बजे कॉल किया कि तुम 20 लाख रुपया दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार के हत्या कर दूंगा। और उक्त धमकी देते हुए फोन काट दिया। जिस प्रकरण को लेकर के मिश्रा ने थाना उरुवा बाजार अध्यक्ष महोदय को तहरीर देकर के जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।