ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर। जिले में आई बाढ़ की विशेषता को झेल चुके ग्रामीण वासियों को डेंगू मलेरिया जैसी अन्य रोगों से बचाने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद स्वास्थ्य पंचायती व राजस्व व ग्राम पंचायत अधिकारियों की टीमों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगा दिया गया है क्योंकि सभी नदियां- का जल स्तर त्रिगति से घट रहा है जनपद वासियों को डेंगू व मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों से बचाने के लिए जिला अधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग पंचायती व राजस्व की टीमों को लगा दिया है जहां छिड़काव बराबर करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराते हुये जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी को भी जिम्मेदारियां दी गई है कि अपने अपने ग्राम सभा क्षेत्रों का बराबर निगरानी करते रहें पानी निकलते ही उन ग्राम सभाओं में छिड़काव करें जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों से फैलने से रोका जा सके और जनपद वासी स्वस्थ व सुरक्षित रह कर अपना जीवकोपार्जन कर सकें।