पांच वर्ष से आपसी सम्बन्ध तोड़ लड़के ने की दूसरे से सगाई

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर
  • पांच वर्ष से आपसी सम्बन्ध तोड़ लड़के ने की दूसरे से सगाई
  • लड़के ने बेटी से छेड़छाड़ करते हुए मां को भी बुरी तरह पीटा

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

गगहा थाना क्षेत्र की एक बीस वर्षीय लड़की का आपसी सहमति से लगभग पांच वर्ष पुराना सम्बंध को दरकिनार करते हुए आरोपी लडके कुलदीप ग्राम तेवना थाना गगहा जनपद गोरखपुर ने दूसरे लड़की से सगाई कर लिया है।


इसी बात को लेकर दोनों परिवार में तकरार शुरू हो गया , किसी बात को लेकर लड़का पक्ष अपने दो और साथियों के साथ लड़की के घर बासुडीहा पहुंचा तो लड़की से झगड़ने लगा। बात इतना बढ़ा कि लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए लड़की के मां को भी पीट दिया तथा जान मॉल की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
पीड़िता ने इस प्रकरण की सूचना 112 नंबर पर सूचना गगहा पुलिस को दी, तथा गगहा थाने पहुंच कर तीनो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। गगहा पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध 354,323,504,506,452 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *