एसएसपी बड़हलगंज थाने पर लगाया चौपाल सुनी फरियाद

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

गोरखपुर।एसएसपी डॉ विपिन ताडा हर बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन थानो पर लगा कर आये हुए समस्या ग्रस्त फरियादियों की समस्याओं को सुना निस्तारण करने का दीया निर्देश। पुलिस चौपाल का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए हर सप्ताह में बुधवार को पुलिस अफसर थाने में चौपाल लगाएंगे और वहीं पर रात में रुकेंगे इसकी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा बड़हलगंज थाने पर पहुंचकर पुलिस चौपाल का आयोजन किया एसएसपी का मानना है कि पुलिस चौपाल से न सिर्फ आम पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि थानों की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा पुलिस अधिकारी थानों पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह तक थाने पर मौजूद रहकर नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद करेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस अधिकारी संबंधित थाने का निरीक्षण और इलाके का भ्रमण करने के साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम भी उठाएंगे। इस पहल के तहत इलाके की महिलाओं व थाने की महिला पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष जोर दिया बीट पुलिस अफसरों व पब्लिक से सीधा संवाद कर फरियादियों की समस्या से रूबरू होते हुए फरियादी के समस्याओं का समाधान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *