गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गोरखपुर

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाँसगांव – गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकुर निवासिनी वन्दना पत्नी हरिओम ने शुक्रवार की रात में कमरे के छत की कुंडी मे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिठाईलाल ग्राम लालपुर बघराई थाना बासगाव की पुत्री बन्दना की शादी विगत लगभग 10 माह पूर्व गगहा थाना क्षेत्र के बेलकुर निवासी हरिओम के साथ हुई थी। शुक्रवार को अज्ञात कारणों से बन्दना अपने कमरे में मृत पाई गई । जिसकी सूचना बन्दना के मायके वालों ग्रामीणों के द्वारा दी गयी । सूचना मिलते ही मृत्तिका के परिजन मौके पर पहुंचे। उसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस गगहा को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेज दिया । खबर लिखे जाने तक मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गयी है। मृतिका की शादी दस माह पहले हुई थी । महिला गर्भवती भी थी । महिला का पति और देवर दिल्ली रहते है । घर पर मृत्तिका की सास आरती व ससुर सुरेश, और दो ननद छोटी घर पर ही मौजूद थे । मायके वालों के अनुसार ससुराल वालों के द्वारा हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था । व बार – बार मेरी बेटी को उसकी सास आये दिन मारती पिटती व गाली गलौज करती रहती थी । इससे पूर्व में भी दो बार मेरी बेटी को दहेज व पैसे के लिये लोग मारपीट कर मेरे यहाँ भेज चुके है । मेरी बेटी आत्म हत्या नहीं कि है। उसके ससुरालियों के द्वारा हत्या की गई ।वहीं एसओ गगहा अमित कुमार दुबे के अनुसार थाने पर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर उचित व कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *