गोला तहसील सभागार में आयोजित हुआ समाधान दिवस

गोरखपुर

कुल 50 मामलों में मात्र दो मामलों का हुआ निस्तारण

गोलाबाजार गोरखपुर 20 नवम्बर।

गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन समपन्न हुआ ।जिसकी अध्यक्षता एस डी एम  विनय कुमार पांडेय  ने किया।

सहयोग में तहसीलदार सुनीता गुप्ता सी ओ जगत राम कन्नौजिया नायब तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता बी डी ओ गोला राघवेन्द्र सिंह सुरेश मौर्या ने उपस्थित होकर फरियादियों की पीड़ा को सुना। इस समाधान दिवस पर ग्राम जाईपार निवासी मुनीन्द्र मिश्रा ने एक आवेदन देते हुए कहा कि गांव के ही दबंग ने सरकारी चकरोड पर पूरी तरह अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है ।चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराया जाय ।समाधान दिवस अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक सुरेश सिंह को आदेशित किया की मौके पर जांच कर कार्यवाही करें। क्षेत्र पंचायत सदस्य भवाजीतपुर उदयभान ने  एक आवेदन पत्र देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पद पर वंदना मिश्रा कार्यरत है। अपने कर्तब्यों का पालन नही कर रही है। केवल कागजी कार्यवाही कर मानदेय व पुष्टाहार   का लाभ ब्यक्तिगत रूप से ले रही है। जांच कर कार्यवाही कराई जाय। एस डी एम गोला ने  सी डी पी ओ को तलब कर जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया।

समाधान दिवस पर कुल 50 मामलों में मात्र दो मामलों का निस्तारण हुआ।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश सिंह   राम उजागीर मिश्रा  अवधेश यादव   सीडी ओ सी बी चौरसिया संजय सिंह शैलेश कुमार राय वीरेंद्र पांडेय मनोज तिवारी   सुमन गौतम   के एम उपाध्याय  राम भरोस हेड कॉन्स्टेबल जे पी सिंह   आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *