पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म दिन पर भा यू मो द्वारा निकाला गया मोटर साईकल जुलूस

गोरखपुर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म दिन पर भा यू मो द्वारा निकाला गया मोटर साईकल जुलूस

 

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

गोलाबाजार –  गोरखपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर गोला उपनगर स्थित वी एस ए वी इंटर कॉलेज मैदान से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा  मोटरसाइकिल जुलूस के निकाल कर  मनाया गया।

यह मोटर साईकल जूलूस इंटर कॉलेज से निकल कर चन्द चौराहा से गोला चौक होते सराय से होकर वेवरी चौराहा होते   सेमरी मोड़ पर पहुच कर एक जनसभा  के रूप में परिवर्तित हो गया।इसकार्यक्रम को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द जी जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मायाशंकर शुक्ला जी सृंजॉय मिश्रा जी कमलेश पटेल जी श्याम नारायण दुबे जी शुभांगी  मिश्रा आदि ने अटल जी के बारे में बिस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विकास पाठक देवेश निषाद सन्तोष तिवारी राहुल मिश्रा जितेंद्र गुप्ता जी अखण्ड शाही जी सुदर्शन कसौधन जी इन्द्र बहादुर जी इमरान अंसारी अनील भट्ट जी  चन्दन पांडेय जी आलोक तिवारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *