ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
सहजनवा गोरखपुर- नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है रविवार को जिलाधिकारी ने बाढ़ की स्थित को देखते हुए सहजनवा तहसील क्षेत्र बाढ़ प्रभावित गांव मटियारी सुरगहना भक़्सा सिसई तथा बरवार बंधे का निरीक्षण किये सबसे पहले बरवार बंधे के एन टी प्वाइंट पर हों रहे सुंदरीकरण कार्य को देखे कार्य की प्रगति देखकर सन्तुष्ट दिखे मटियारी सुरगहना भक़्सा सिसई बाढ़ प्रभावित गांव के स्थित का जायजा लिए जहां जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि सभी गांव में आपदा राहत किट का वितरण कराया जाय तथा पशु चिकित्सक बाढ़ प्रभावित गांव में शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण कराया जाय मटियारी गांव राप्ती नदी बढ़े जलस्तर से चारो तरफ घिरा हुआ है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए छः मोटर पम्प लगाने की मांग किया जिस पर उन्होंने विचार कर मोटर पम्प लगाने का आश्वासन दिये भक़्सा गांव में प्रधान ने जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नाला निर्माण कराने की मांग किये तथा कोटेदार को हटाकर दूसरे कोटेदार के चयन कराने की मांग किये
इस दौरान उपजिलाधिकारी सुरेश राय अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड रूपेश कुमार सहायक अभियंता बीबी सिंह सीबीओ भूपेंद्र सिंह बीडीओ डा0 चंद्रशेखर कुशवाहा आपूर्ति निरीक्षक राकेश यादव मौजूद थे