तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
नकली नोट बनाने का कारोबार करने वाले 03 अभियुक्त को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकली नोट, नकली नोट बनाने की सामाग्री 1 अदद इनोवा गाड़ी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि गगहा थाना क्षेत्र नकली नोटों का कारोबार कर अकूत संपत्ति अर्जित किए है एसपी साउथ ने बताया की मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कुछ लोग नकली नोट बनाने का कारोबार करते है, उनके पास नकली नोट बनाने के उपकरण व सामान भी है । उन लोगो का एक संगठित गिरोह है ये लोग नकली नोट बनाकर बाजार में चलाते है तथा लोगो को अधिक मूल्य के नकली नोट देकर उनसे कम मूल्य के असली नोट लेते है तथा इस तरीके से अवैध नकली नोटो का व्यापार कर धनार्जन करते है । नकली नोट तैयार करने का वीडियो भी मुखबिर खास द्वारा उपलब्ध कराया गया था जिसकी सूचना पर नकली नोट का कारोबार करने वाले तीन अभियुक्त 1. चाँद मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी बड़ी बेदौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 2. अवनीश सिंह उर्फ अवनीश राय पुत्र राहुल सिंह उर्फ राहुल राय निवासी ग्रा0 धनौड़ा बुजुर्ग थाना बाँसगाव जनपद गोरखपुर 3. राहुल सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम धनौड़ा बुजुर्ग थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को नकली नोट, नकली नोट बनाने की सामाग्री व 01 अदद इनोवा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।