गार्ड आफ आनर की सलामी देकर सीआरपीएफ जवान का हुआ अन्तिम बिदाई

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

गोलाबाजार, गोरखपुर । गोला उपनगर के बेवरी घाट स्थित मानव काया के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बढ़यापार गांव निवासी 56 वर्षीय सीआरपीएफ बटालियन जीसी लखनऊ के जवान सुरेन्द्र यादव के निधन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर दाह संस्कार कर दिया गया।

मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सीआरपीएफ जवान दीपक यादव ने दिया। उनके शव यात्रा में गांव तथा क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। उक्त गांव के स्वर्गीय रामजी यादव के 56 वर्षीय एकलौते पुत्र सुरेन्द्र यादव की भर्ती वर्ष 1986 में सीआरपीएफ में हुई थी। वर्तमान में वे जीसी बटालियन लखनऊ में एसआई पद पर तैनात थे। बीते 29 अगस्त को उनकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 30 अगस्त को सुबह उनका निधन हो गया। उसके बाद उनके शव को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया गया।जहा गांव तथा क्षेत्र के लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए दरवाजे पर उमड़ पड़े।गुरूवार की सुबह उनकी शवयात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।शव यात्रा गांव से निकलकर गोला के मुक्तिधाम पर पहुंची। उनके साथ आए लखनऊ ग्रुप सेंटर के सीआरपीएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर जय सिंह के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर की सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई दिया। बताते चले कि इनके तीन पुत्र और एक पुत्री दीपक सूरज चंदा व आकाश थे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के राम प्रताप यादव प्रभाकर उपाध्याय शंकर लाल आदेश कुमार आशीष सिंह आर के शुक्ला व पूर्व विधायक संत प्रसाद परशुराम यादव राजेश यादव अमरनाथ पटवा राम प्रकाश यादव रामचंद्र यादव घनश्याम दुर्गेश पटवा रमाशंकर दूबे सहित तमाम गणमान्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल रहे।