महिला को मिला न्याय
दुष्कर्म व एससीएसटी केस का आरोपित अनंत राय गिरफ्तार
गोरखपुर।बांसगांंव मुकामी पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के लोनांव गांव निवासी अनंत राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनंत राय के खिलाफ गांव की ही एक दलित महिला की तहरीर पर धारा 354, 323 व 506 तथा एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि अनंत राय उस पर बुरी नजर रखते हैं तथा आते जाते गंदी गंदी फब्तियां भी कसते हैं। गत 27 जुलाई को सुबह करीब 9.30 बजे अनंत राय ने उसे पकड़ लिया तथा एक झोपड़ी के पीछे ले गये और उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते छेड़खानी करने लगे। इस घटना में माननीय न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का धारा बढ़ाकर क्षेत्राधिकारी महोदय के आदेश पर दुष्कर्म व एसटीएक्ट के आरोपी अनंत राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।