तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
सावन माह के अंतिम सोमवार को कौड़ीराम में स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में प्रातः 3 बजे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया । और श्रद्धालुओं ने बड़े ही मनोयोग से ही पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया । मंदिर परिसर में लगे विशाल मेले का भी आनंद श्रद्धालु उठा रहे हैं , मेले में झूले से लेकर तमाम सिंगार और मिठाई की दुकानों के साथ प्रदर्शनी भी लगी हुई है । यह मेला एक माह तक चलता रहेगा । सिद्ध पीठ बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर बलुआ में सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए दूर दराज से लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं इस सिद्ध पीठ की मान्यता है कि जो भक्त सच्चे दिल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं । व्यवस्था में लगे मंदिर पुजारी दिनेश गोस्वामी श्रवण प्रजापति चुन्नू दुबे सत्यम प्रजापति श्री राम गोस्वामी अनुराग आदि ने बताया कि बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से श्रद्धालुओं ने बाबा बालेश्वर नाथ को जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया है ।