गोला बाजार, गोरखपुर । शासन के निर्देश पर एस डी गोला रोहित कुमार मौर्य ने अपने स्टाफ के साथ गोला तहसील क्षेत्र के पांच परिषदीय विद्यालयों पर सोमवार को पहुच कर शासन द्वारा मांगे गए निम्न बिंदुओं पर विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता अव्यस्थापना सुबिधाये, मध्यान भोजन वितरण , स्कूल ड्रेस आदि का निरीक्षण कर आख्या रिपोर्ट डी एम को प्रेषित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम 8 बजकर 20 मिनट पर एस डी एम गोला प्राथमिक विद्यालय रानीपुर पर दस्तक दिए ।पांच अध्यापक कार्यरत है ।लेकिन मौके पर प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी देवी , सहायक समीक्षा मिश्रा, और प्रीति मौर्य उपस्थित रही ।विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र नीलम मिश्रा व निशा यादव अनुपस्थित मिली।विद्यालयो में कुल बच्चों की पंजीकृतसंख्या 71 रहा लेकिन मौके पर 31 बच्चे उपस्थित रहे। बीते 26 अगस्त को मध्यान भोजन में पचास बच्चों द्वारा भोजन किया गया। बच्चों को ड्रेस व पुस्तक मिल चुकी है। ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा विद्यालय में कार्य सन्तोषजनक सम्पन्न हुआ है पेयजल व शौचालय की ब्यवस्था भी उपलब्ध रहा। इसी क्रम में साढ़े आठ बजे एस डी एम गोला पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर पर पहुचे ।जहाँ अनुचर अमित यादव उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रधानध्यापिका रीना स्वरूप अनुपस्थित मिली ।उनके अनुपस्थितहोने से उपस्थिति रजिस्टर व बच्चो का उपस्थिति रजिस्टर दोनों उपलब्ध नही हुआ । कायकल्प अभियान के तहत विद्यालय में कार्य सन्तोष जनक मिला। विद्यालय में कुल 22 बच्चे उपस्थित रहे ।वहां से एस डी एम का काफिला ठीक 8 बजकर 35 मिनट पर बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय बर्राह पर पहुचा ।जहाँ विद्यालय में कुल 4 शिक्षक कार्यरत है उपस्थित रजिस्टर के अवलोकन से बच्चों की संख्या कुल 39 का नाम पंजीकृत है मौके पर 14 बच्चे उपस्थित मिले।26 अगस्त को मध्यान भोजन पंजिका में कुल 33 बच्चों द्वारा भोजन किया गयाथा।चार शिक्षकों में दो शिक्षा मित्र सविता यादव व नीलम त्रिपाठी उपस्थित मिली।प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र अनुपस्थित रहे ।सहायक अध्यापक सुनील कुमारको ए आर पी पद पर बांसगांव तहसील में तैनात कर दिया गया है । ड्रेस के लिए कुछ बच्चों के अभिभावक के खाते में धन चला गया गया है कुछ लोग अभी बाकी है बच्चों में पुस्तको का वितरण हो गया है ऑपरेशन कायाकल्प के दौरान विद्यालय में कराए गए कार्य सन्तोषजनक मिले।विद्यालय में पेयजल व शौचालय भी उपलब्ध मिले। वहां से एस डी एम का काफिला कम्पोजिट विद्यालय ककरही पर ठीक 8 बजकर 43 मिनट पर पहुचा ।तीन अध्यापक कार्यरत है जो मौके पर उपस्थित मिले। बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन में कुल संख्या 138 मिला लेकिन 72 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों को ड्रेस व पुस्तक उपलब्ध हो चुका है ।26 अगस्त के मध्यान भोजन पंजिका में कुल 90 बच्चों द्वारा भोजन किया गया था। साफ सफाई ब्यवस्था सन्तोष जनक दिखी। पेय जल व शौचालय की ब्यवस्था उपलब्ध रहा।विद्यालय पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कोई कार्य नही कराया गया है। वहाँ से एस डी एम गोला का काफिला सीधे प्राथमिक विद्यालय ककरही द्वितीय पर ठीक 8 बजकर 58 मिनट पर पहुचा। विद्यालय पर पांच अध्यापक कार्यरत है।।मौके पर प्रधानाध्यापिका किरन त्रिपाठी शिक्षा मित्र उषा गुप्ता, चन्द्रप्रभा तिवारी उपस्थित मिली। शिक्षा मित्र विष्णुदत्त मिश्रा अनुपस्थित रहे।सहायक अध्यापक विपिन मिश्रा आकस्मिक अवकाश पर थे। बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर कुल 72 बच्चों का नाम पंजीकृत मिला ।जिसमे मात्र 18बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों को पुस्तक उपलब्ध हो गया है।अभिभावक के खाते में ड्रेस का धन चला गया है ।लेकिन कुछ अभिभावक अपने बच्चों का ड्रेस नही लिए है। 26 अगस्त को मध्यान भोजन पंजिका में कुल52 बच्चों द्वारा मध्यान भोजन किया गया है।पेयजल व शौचालय की ब्यवस्था उपलब्ध मिला। प्रधानाध्यापिका किरण त्रिपाठी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय पर कार्य हुआ है।कार्य सन्तोष जनक मिला ।
एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य ने अपने स्टेनो अनूप सिंह के साथ पांच विद्यालयो का निरीक्षण जांच रिपोर्टसोमवार को ही जिलाधिकारी गोरखपुर को प्रेषित कर दिया ।।