गोलाबाजार, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश बार कौन्सिल के आव्हान पर अधिवक्ताओं के साथ हापुड़ में हुई घटना को लेकर गोला अधिवक्ता संघ ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर कलम बंद हड़ताल पर रहे। इस परिपेक्ष में गोला के अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक अधिवक्ता सभागार में बार अध्यक्ष रन्तिदेव मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।संचालन महामंत्री हरिबंश मणि शर्मा ने किया।
बैठक में अधिवक्ताओं ने एक स्वर से हापुड़ में हुई घटना का घोर निंदा किया।. एसोसिएशन के माध्यम से एक मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला को सौपा गया । ज्ञापन में गोला तहसील के अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनीकार्यवाही की जाय।श्री शुक्ला ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि ज्ञापन सूबे के मुखिया के पास भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर हरिकेश यादव श्री निवास पांडेय गिरिजेश शाही रामलखन राय राजेन्द्र भारती रविन्द्र नाथ दुबे सत्यप्रकाशशुक्ला ओमप्रकाश ओझा इंदुभूषण ओझा शम्भू नाथ मिश्रा बी बी चन्द अनूप चन्द ओमप्रकाशमिश्रा
कपिलमुनि मिश्रा हरि प्रकाश भारती विद्यानिवास दुबे गणेश भारती राम दिनेश राय मनीष श्रीवास्तव जुबेर अहमद सूर्य प्रकाश यादव हरिनंदन मिश्रा राजेश यादव कमलेश यादव आनंद मिश्रा भारद्वाज पांडेय सूर्य नारायण राय सुभाष तिवारी रामनाथ सहित समस्त अधिवक्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।