संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर14 नवम्बर 2021 नौका बिहार पार्किंग का उद्घाटन हुआ जिसके मुख्यअतिथि आचार्य रामानुज त्रिपाठी मठ पुरोहित गोरखनाथ मंदिर प्रवीण शास्त्री के कर कमलों द्वारा हुआ मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार मे गोरखपुर के नौका बिहार को प्रदेश मे पर्यटन के दृश्य से आने वाले हर पर्यटक को पार्किंग कि असुविधा या कोई अनहोनी ना हो इसको ध्यान मे रखते हुये जी.डी.ए. ने पार्किंग कि अच्छी व्यवस्था कि है जिसमें आने वाले पर्यटको कि गाड़ी पार्किंग मे सुरक्षित रहे ताकि वो निश्चिंत होकर पर्यटन स्थल को घूम सके पार्किंग स्थल अधिकृत स्वामी कार्तिकानन्द मिश्र संचालक करुणेस शुक्ला ने बताया कि नौका बिहार पार्किग का शुल्क जी.डी.ए द्वारा साइकिल 5 रु बाइक 10 रु और चार पहिया वाहन का 20 रु शुल्क जी.डी.ए द्वारा निर्धारित किया गया ।पार्किंग शुरु होने के बाद रोड पर अवैद्य पार्किंग करने व असुविधा फैलाने वाले पर कानूनन कार्यवाही कि जायेगी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौरी बजार विश्वविजय निषाद अनुराग मिश्रा आशीर्वाद मिश्रा परशुराम त्रिपाठी राधेश्याम निषाद मनीष सिंह श्रीनेत शशांक दिवेदी वैभव सिंह प्रवीन मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।