सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता से ग्रामीणों की प्रतिभा में आता है निखार: कमलेश पासवान

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 14 नवम्बर 2021ब्रह्मपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर एक में राम लीला मैदान पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया।खेल के मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि चौरी चौरा विधानसभा के विधायक माननीया संगीता यादव थी। सर्व प्रथम बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया। खेल स्पर्धा में कुल तीस जोड़ी कुस्ती एवं 11 कबड्डी दल के बीच स्पर्धा आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीणांच की प्रतिभा निखर कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। सांसद जी प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्तर से सात लाख रूपए से राम लीला मैदान के पास एक भवन निर्माण कराने की घोषणा की। विधायिका संगीता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल के आयोजन से क्षेत्र के प्रतियोगियों को एक उचित एवं अच्छा अवसर मिलेगा। विधायक के द्वारा कबड्डी के विजेता बैजूडीहा की टीम को 2000 रूपया एंव सरदार नगर की उपविजेता टीम को 2000 रूपये का पुरस्कार दी। कुस्ती में कुल 30 जोडी कुस्ती का आयोजन किया गया।86 किलोभार वर्ग में श्री श्रवण यादव,एवं श्री मुन्ना एवं श्री रणजीत यादव बराबर विजयी रहे।69 किलो बार वर्ग में रवियादव श्री सुरेश विजयी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भूल्लन पासवान एवं सतीश उपाध्याय ने किया। कुस्ती में रेफरी की सफल भूमिका राकेश यादव एवं सहयोग गोपी यादव ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव, राघवेन्द्र यादव ,सह अध्यक्ष ग्राम प्रधान उमेश कुमार यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चरगांवा सुनील पासवान, विधायिका के पिता बीएसएनएल में डी टी के पद से सेवानिवृत्त राम प्रसाद, मंडल अध्यक्ष चन्दन मिश्र, प्रधान संघ अध्यक्ष धीरज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मपुर मन्नू दूबे, जयरामकोल पूर्व प्रधान उपेन्द्र पासवान, कोना सोनबरसा प्रधान अरविन्द पासवान, भिसवां ग्राम प्रधान देवेन्द्र पासवान, बडहरा प्रधान मानवेन्द्र, निबही प्रधान उमेश, महन्त गुप्ता, लक्ष्मणपुर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता, रामपुर रकबा पूर्व प्रधान जे पी गुप्ता जी, जंगल रसूलपुर नम्बर-1के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश यादव, राम अवध पासवान, राम आसरे निषाद, रिंकू यादव, राधेश्याम पासवान, रजनीश शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, कार्यक्रम के संयोजक खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह, सह संयोजक बीओपीआरडी सुनील कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत योगेन्द्र सिंह, एडीओ आईएसबी छोटेलाल यादव, सचिव विपिन गुप्ता एवं अन्य गणमान्य ग्राम वासी गण तथा जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *