गुरमहेश्वर नाथ मंदिर पर समाजसेवियों ने देश के पहले सीडीएस व सैन्यकर्मियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गोरखपुर

गुरमहेश्वर नाथ मंदिर पर समाजसेवियों ने देश के पहले सीडीएस व सैन्यकर्मियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

बाँसगांव – गोरखपुर। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों एवं कर्मियों का हादसे में निधन हो गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समाजसेवी अभय श्रीवास्तव (राजन) के नेतृत्व में मलौली में स्थिति बाबा गुरूमहेस्वर नाथ मंदिर पर गणमान्य एवं समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत को लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि एवं गम्भीर रूप से घायल ग्रूप कैप्टन वरुण सिंह के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर उपस्थित अभय श्रीवास्तव (राजन) सहित अन्य लोगों ने कहा कि शत्रुओं की हर चुनौती पर निडर होकर खरी बात कहने वाले जनरल रावत का चले जाना एक योद्धा की असमय विदाई ही नहीं राष्ट्र के एक श्रेष्ठ सुरक्षा रणनीतिकार से वंचित होना भी है। बाबा गुरूमहेस्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 57 गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एम एल सी भाबी प्रत्याशि रामभजन जी जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 60 रामप्रीत यादव, आर्मी रिटायर्ड शिवानंद पासवान, विजय प्रकाश राम त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, धीरज राम त्रिपाठी, मुक्तेस्वर गिरी, राजाराम श्रीवास्तव, बेद प्रकाश चौधरी, मनीष, अम्बुज मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी (बड़े बाबा), हरिओम मिश्रा, सुरेश यादव, मुकेश त्रिपाठी, मुकेश यादव राज चौधरी रणधीर यादव पंकज चौधरी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *