संवाददाता- नरसिंह यादव, गगहा, गोरखपुर
गोरखपुर, गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी स्थित बियर की दुकान के मुनीब से दो मोबाइल 40000 रुपए नगद 18 दिसंबर 2021 को लूट लिया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगांव राहुल भाटी को निर्देशित किया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे गगहा पुलिस निर्देशों का अनुपालन करते हुए सर्विस लांस वह मुखबीर की मदद से मुनीब से लूटे हुए दो मोबाइल व 30770 घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल एक नाजायज 315 बोर तमंचा के साथ रियाव मोड़ के पास हाटा बाजार से तीन अभियुक्तों मान सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसमुझ निवासी पांडेयपार डढ़वा थाना गोला देवेंद्र उर्फ सतीराम पुत्र रामनिवास निवासी पांडेयपार डढ़वा थाना गोला राजकुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र यादव निवासी पांडेयपार डढ़वा थाना गोला गोरखपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरुण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने पहले तो अनजाने में लूट होने की घटना को स्वीकार किया लेकिन बाद में इन की कुंडली खंगाली गई तो राजकुमार पुत्र महेंद्र यादव अपराधिक किस्म का व्यक्ति निकला इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत 12 मुकदमा पंजीकृत किए गए थे इसी तरह देवेंद्र उर्फ सतीराम के खिलाफ भी विभिन्न थाना अंतर्गत तीन मुकदमा पंजीकृत थे यह सब तीनों लुटेरे सोची समझी रणनीति के तहत लूटपाट की घटना को अंजाम दिये था जो सर्विस लांस ने लूट का राज खोलने में निर्णायक साबित हुआ। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से जयंत कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गगहा वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव उप निरीक्षक रविंद नाथ चौबे हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पांडेय कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह कांस्टेबल रमेश प्रसाद मौजूद रहे।