संवाददाता- राकेश कुमार त्रिपाठी, बांसगावं, गोरखपुर
गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला जगतराम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपराध/जुर्म जरायम रोकथाम हेतु टीम गठित कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग किया जा रहा था कि मुखविर के द्वारा सूचना मिली की कुरी बाजार देशी शराब की दुकान के तरफ से एक व्यक्ति अवैध देशी तमंचा लेकर आने वाला है । सूचना पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एक बारगी घेरघार कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का जामा तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । जो जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 019/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त जितेन्द्र बेल्दार पुत्र बलारे उम्र करीब 28 वर्ष ग्राम कुरी बाजार थाना बेलघाट का निवासी है | गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से उ0नि0 सुधीर कुमार चौकी प्रभारी कुरी बाजार थाना बेलघाट, का0 राजेश आर्या का0 मु0 सुऐब मौजूद रहे।