कौड़ी राम में बाईक से गिरे युवक को रोडवेज बस कुचलकर फरार, हुई मौत

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर
  • बाईक का स्टैंड के कारण युवक गिरा

संवाददाता- नरसिंह यादव, दक्षिणी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


बांसगांव थाने क्षेत्र में कौड़ी राम चौराहे पर बाईक की स्टैंड नहीं मारने के कारण स्टैंड से धक्का लगने से बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे चालक गिर पड़ा, तभी अकस्मात एक रोडवेज बस गोरखपुर से आ पड़ी जो घायल बाईक सवार को कुचलते हुए निकल गई।
चौराहे पर जुटे लोगों ने काफी आवाज लगाई लेकिन बस ड्राईवर ने तेजी से बस को बडहलगंज के तरफ भागने में सफल रहा। प्राप्त सूचना के अनुसार गोविन्द लोना पुत्र प्रभु लोना उम्र करीब 25 वर्ष निवासी देउरबीर थाना गगहा अपने घर से बाईक लेकर गोरखपुर के तरफ जा रहा था।
अभी वह कौड़ी राम रामचंद्र मिष्ठान के सामने ही पहुंचा ही था तभी गाड़ी मोड़ते समय उसका खुला हुआ स्टैंड नीचे होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे चालक गिर पड़ा।
अचानक रोडवेज बस गोरखपुर की तरफ से आ पड़ी और बाईक से गिरे हुए युवक को रौंदते हुए निकल गई, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई जिससे घायल को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ी राम पहुंचाया गया , जहां पर घायल युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाइ में जुट गई है।