18 वर्ष के प्रेमी से 19 वर्ष की प्रेमिका ने की शादी, परिजनों ने कहा हम से मतलब नहीं
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर । रविवार को गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने ही गांव के बगल के एक युवक से भाग कर शादी कर ली। युवती शनिवार सुबह से अपने घर से लापता थी, परिजन ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए थे। रविवार को दोनों शादी कर परिजनों के सामने उपस्थित हो गए। युवती और युवक के परिजनों ने शादी को मानने से इनकार कर दिया, तो वहीं युवक और युवती साथ रहने के लिए अड़े रहे। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। जिसके बाद दोनों गांव के प्रधानों ने मामले की पंचायत की। लेकिन बात नहीं बनी, जहां युवक के परिजन युवती को बहु मानने से इनकार करने लगे तो वहीं युवती के परिवार वालों ने भी उसे अपने साथ घर ले जाने के लिए इंकार कर दिया।
मामला गगहा थाने पहुंचा। पुलिस के सामने युवक युवती ने बालिग होने के नाते अपनी रजामंदी से शादी होने की बात कही। पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे फिर नहीं माने। युवक के माता पिता ने उससे घर से निष्कासित करने का फैसला लिया। तमाम कवायद के बाद युवक ने पत्नी को लेकर परिवार से अलग रहने की बात कहकर लिखित समझौता किया। समझौते में युवक और युवती दोनों के परिजनों ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया।
इस संबंध में दरोगा आशीष कुमार दुबे ने बताया कि युवक और युवती बालिग हैं। दोनों की उम्र 19 साल के आसपास है। कम उम्र में बिना सोचे समझे शादी रचाने को लेकर दोनों पक्ष के परिजन इस शादी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में दोनों ने अपने परिजनों से दूर रहकर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया है।