देश की स्वाधीनता के 75वे वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा।

गोरखपुर

 संवाददाता-बीपीमिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 19 नवम्बर2021उत्तरी भाग के अमृत महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। सह प्रांत प्रचारक अजय जी,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह,भाग संघचालक प्रभुनाथ जी,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मेडिकल कालेज के ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट डॉ0 प्रेम नारायण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की। भारत माता व क्रांतिवीरों की प्रतिमा पर पुष्पर्चन की।।उंसके बाद भारत माता की पूजन वंदन करते हुए आरती उतारी गई।
उत्तरी भाग द्वारा अमृत महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह ने रखी।उंसके बाद सह प्रान्त प्रचारक अजय जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से मार्गदर्शन किया।सह प्रान्त प्रचारक अजय जी से स्वतंत्रता आंदोलन के समय के इतिहास का सुंदर चित्रण करते हुए कुछ ऐसे क्रांतिवीरों की चर्चा की जिनका उल्लेख इतिहास में भी पढ़ने को नही मिलता।उन्होंने स्वाधीनता के 75 वे वर्ष की चर्चा करते हुए उक्त विषय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का अंत वन्देमातरम के सामूहिक गायन के साथ हुआ।उक्त अवसर पर भाग कार्यवाह दुर्गेश त्रिपाठी,सह भाग कार्यवाह सुधीरजी,भाग प्रचारक राजकुमार अनन्त ज्वाला ,अभय ,नागेंद्र ,प्रेम शरण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *