विधानसभा चुनाव को लेकर 3 मार्च को गगहा में बन्द रहेंगी सभी दुकानें

गोरखपुर

विधानसभा चुनाव को लेकर 3 मार्च को गगहा में बन्द रहेंगी सभी दुकानें

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

बांसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर जिले के विधानसभा बांसगांव के गगहा में चुनाव को लेकर 3 मार्च को जिले में होने वाले मतदान के दिन गगहा क्षेत्र की सभी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।आदेश का पालन नहीं करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही होगी।
उक्त बातें उद्योग व्यापार मण्डल गगहा के अध्यक्ष अनुराग सिंह पालीवाल ने क्षेत्र के व्यापारियो को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में छठवें चरण का मतदान 3 मार्च को होना है। उन्होंने गगहा क्षेत्र में स्थित दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के मालिकों से कहा है कि यदि उनके क्षेत्र में बन्दी का दिन नहीं है तो वे उक्त तिथि को अपना साप्ताहिक बन्दी दिवस मानकर प्रतिष्ठान को बन्द रखेंगे। अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा। प्रदेश सरकार श्रम अनुभाग-3 की अधिसूचना के अनुसार दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962(उप्र अधिनियम सं. 26 सन 1962) की धारा-3 की उप धारा(3) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्यपाल सम्पूर्ण प्रदेश में समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों का निश्चित तिथि के लिए जहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, उक्त अधिनियम की धारा-8 के उपबन्धों के प्रवर्तन से इस शर्त के अध्यधीन रहते हुए लोक हित में यह छूट प्रदान करते हैं कि यदि मतदान के वास्तविक दिन उस जनपद/क्षेत्र में जिसमें कोई दुकान/वाणिज्यिक अधिष्ठान स्थित है, ऐसी दुकान व वाणिज्यिक द्वारा मनाया जाने वाना सामान्य साप्ताहिक बंदी का दिन नहीं है, तो मतदान का वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रुप में मनाया जायेगा। श्री सिंह ने व्यापारियो से अनुरोध किया है कि मतदान के दिन अपने प्रतिष्ठान कत्तई ना खोले तथा अपने परिवार के साथ मतदान में चढ़बढ़ कर हिस्सा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *