प्रदेश से भाजपा की विदाई तय,जनता का फैसला दस मार्च को : अखिलेश यादव

गोरखपुर

प्रदेश से भाजपा की विदाई तय,जनता का फैसला दस मार्च को : अखिलेश यादव

चुनावी सभा में अखिलेश ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

 

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

बड़हलगंज –  गोरखपुर । बेरोजगारी व गरीबी खत्म करने का सपना दिखा उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा सरकार की विदाई का समय आ गया है। जनता का फैसला दस मार्च को सामने आ जायेगा और बाबा मुख्यमंत्री पुनः अपने मठ में वापस आ जाएंगे।यह विचार रविवार को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी के पक्ष में बड़हलगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यक्त किया।
चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी के समर्थन में नेशनल इंटर कालेज ग्राउण्ड में रविवार को आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बढ़ती हुई महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज जनता को गैस सिलेंडर एक हजार रुपये में मिलता है। डीजल-पेट्रोल के दाम लगभग बराबर पर हैं।खाद-बीज,बिजली, राशन सब महंगे हो गए।जनता इस सरकार में त्राहि-त्राहि कर रही है।बाबा के मित्र सड़कों पर चलने वालों को सींग मार रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा जायेगी उसके दो महीनों के अंदर छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात मिल जायेगी।अखिलेश यादव ने कहा कि गौ माता के लिए गौशालाओं में जो चारा-भूसा आता है,गायों के पेट में नहीं बल्कि भाजपा के दलालों के पेट में जाता है।इसीलिये गौशालाओं में रखी गयी गाय दुबली होती जा रही हैं।तमाम तो मर गईं।उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह के 12 वीं पास करके इंटर में जाने पर लैपटॉप देने वाले बयान की भी खिल्ली उड़ाई।उन्होंने कहा कि भाजपा का जो जितना बड़ा नेता है,वह उतना ही बड़ा झूठ बोलता है।जनता से प्रश्न पूछते हुए अखिलेश ने कहा कि आय दोगुनी हुई।नहीं हुई।आय तो दोगुनी नहीं हुई,अलबत्ता महंगाई दोगुनी जरूर हो गयी।इन लोगों ने बड़े सपने दिखाकर रोजगार छीन लिए।नोटबन्दी में जनता को परेशान किये,जीएसटी से छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी।हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बिठाने का सपना दिखाने वाले हवाई जहाज व हवाई अड्डे बेंच दिए।अब रेल व रेल स्टेशन बेंच रहे हैं।जब सब बेंच दोगे तो रोजगार कहां से दोगे? अखिलेश यादव ने नौजवानों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के राप्ती तट पर बैरिया-सरया तटबंध व सरयू नदी पर खडेसरी-कोलखास तटबंध बनाने की घोसडा की।अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनते ही खाली सत्रह लाख सरकारी पद भरे जाएंगे।सभी शिक्षा मित्रों को फिर से बहाल किया जाएगा तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।उपस्थित भारी भीड़ को देखकर गद-गद अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग पार्टी प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी सहित जिले के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से चुनकर भेजें।चिल्लूपार के सपा प्रत्याशी विधायक विनयशंकर तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भगवान परशुराम की मूर्ति दे उनका स्वागत किया व उपस्थित लोगों से कहा कि यदि आप लोगों ने मुझे इस बार पुनः अपना आशिर्वाद दे चुनाव में विजय दिलाई तो आपके मान सम्मान में कोई आंच नही आने देंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का मेरा मकसद सिर्फ क्षेत्र का विकास कराने का है।सभा को बांसगांव के सपा प्रत्याशी डॉ संजय कुमार व खजनी की प्रत्याशी रूपावती बेल्दार ने भी संबोधित कर समर्थन मांगा।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश यादव तथा संचालन प्रेमशंकर मिश्र एडवोकेट ने किया।सभा को विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद भीष्मशंकर तिवारी,पूर्वजिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव व नगीना साहनी,पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव एडवोकेट आदि सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव,सुमन पासवान व दुर्गेश यादव,जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामदरश विद्यार्थी,नगर पंचायत बड़हलगंज के पूर्व चेयरमैन सूरज जायसवाल,पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह,वरिष्ठ सपा नेता मकर निषाद,मिर्जा कदीर बेग,योगेंद्र यादव,शशिकांत दूबे,राजबहादुर तिवारी, श्रीनाथ तिवारी,आनंद चंद, श्यामनारायण यादव,बिंदा देवी,देवनाथ यादव आदि सहित हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *