पिड़ित परिवार व काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
एसडीएम ने हर सम्भव सहायता किए जाने का दिया आश्वासन
चौरीचौरा। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा थाना अन्तर्गत गोबड़ौर चौराहे पर साधु यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान विधानसभा रुद्रपुर के नेतृत्व में पिड़ित परिवार व काफी संख्या में ग्रामीणो के साथ सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया| सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची तथा उपजिलाधिकारी चौरीचौरा मौके पर पहुंचे |
https://youtu.be/iqv-bJI2Ims साधु यादव ने कहा जो भी परिवार को आश्वासन दिया गया था पूरा नही हुआ इसलिए हम लोग आज धरना दे रहे हैं और अगर पिड़ित परिवार की मांगो को पूरा नही किया गया तो हम लोग पिड़ित परिवार के साथ लड़ाई करने के लिए बाध्य होंगें|उपजिलाधिकारी चौरीचौरा व साधु यादव के बीच कुछ देर तक वार्ता चली उसके बाद उपजिलाधिकारी को पिड़ित परिवार के घर जाने के शर्त पर प्रदर्शन खत्म हुआ | हालांकी कुछ देर बाद पिड़ित परिवार के मौजूदगी में उपजिलाधिकारी द्वारा हर सम्भव सहायता किए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ